Women's T-20 World Cup : बारिश के कारण टॉस में देरी, मैच रद्द होने पर भी फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

Women's T-20 World Cup : बारिश के कारण टॉस में देरी, मैच रद्द होने पर भी फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

DESK : महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. आज होने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. 

हालांकि यदि आज का मैच रद्द भी होता है, तो भी भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचेगी. वर्ल्ड कप के अपने सभी चारों मैच जीत चुकी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर टॉप पर है. वहीं इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर है. 

मैच सिडनी में गुरुवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाना था मगर बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे मैच का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ही इसी मैदान पर खेला जाना है. यदि यह भी रद्द होता है, तो नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी.