संकट के बीच राहत : करीब 2.48 लाख मरीजों ने कोरोना को हराया, नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट

संकट के बीच राहत : करीब 2.48 लाख मरीजों ने कोरोना को हराया, नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट

DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. हर दिन कोरोना के मामले 3 लाख के पार जा रहे हैं, जिसके कारण एक्टिव केसों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इसी बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को देश में कोरोना के मामलों में कुछ हदतक तक कमी आई है. बीते 24 घंटे में देश में 3.23 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले कुछ दिनों में कम आंकड़ा है. वहीं, रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज ठीक भी हुए. संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है. 


इसी के साथ ही बीते दिन एक्टिव केस में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई. यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी. हालांकि अभी भी कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आई है. बीते 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हुई है. जाहिर है कि कम मरीज मिलने और ज्यादा मरीज ठीक होने के आंकड़े के अलावा मौत की रफ़्तार धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है. 


कोरोना के नए आंकड़ों में कमी का एक मुख्य कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में कम आए केस हैं. दोनों ही जगह बीते दिन औसत की तुलना में कम केस सामने आए. महाराष्ट्र में बीते दिन 48 हजार के करीब केस आए, काफी दिनों के बाद यहां आंकड़ा 50 हजार से कम पहुंचा है. वहीं, दिल्ली में भी 20 हजार के करीब केस दर्ज किए गए, यहां भी हाल के दिनों में औसतन 25 हजार केस आ रहे थे.