कोरोना अपडेट : देश में फिर 2 लाख से ज्यादा नए केस, मौत का आंकड़ा अब भी 4 हजार के पार

कोरोना अपडेट : देश में फिर 2 लाख से ज्यादा नए केस, मौत का आंकड़ा अब भी 4 हजार के पार

DESK : देश में कोरोना के मामलों में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार 714 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था. राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 85 लोगों ने कोरोना को मात दी.


वहीं, मौत के आंकड़ों ने सरकार और लोगों के लिए चिंता बढ़ा रखी है. पिछले 24 घंटे में 4,159 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई. मई महीने की बात करें तो बीते 25 में से 13 दिन रोजाना मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार रहा है. इससे पहले 7 मई को 4,233, 8 मई को 4,092, 11 मई को 4,198, 12 मई को 4,128, 13 मई को 4,000, 15 मई को 4,077, 16 मई को 4,098, 17 मई को 4,334, 18 मई 4,529, 20 मई को 4,209, 21 मई को 4,194 और 23 मई को 4,454 लोगों की मौत हुई थी. 


भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 89 फीसदी से अधिक है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 लाख से कम रह गई है.