कोरोना अपडेट : नए संक्रमितों की संख्या 2 लाख से कम, 23 लाख एक्टिव मरीजों का इलाज जारी

कोरोना अपडेट : नए संक्रमितों की संख्या 2 लाख से कम, 23 लाख एक्टिव मरीजों का इलाज जारी

DESK : देश में कोरोना का मीटर अब डाउन होने लगा है. नए संक्रमितों की संख्या में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 535 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, 2 लाख 64 हजार 182 मरीज ठीक हो गए, जबकि 3,556 लोगों की मौत हो गई. 


गौरतलब है कि नए मरीजों का आंकड़ा बीते 54 दिन में सबसे कम रहा. इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 नए मरीज मिले थे. 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मरीजों से रिकवर होने वालों की संख्या ज्यादा रही है. सिर्फ तमिलनाडु, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, लद्दाख और मिजोरम में ही ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम रही है. गुरुवार को देश में 28,323 एक्टिव केस कम हुए हैं. अब 23 लाख 27 हजार 541 मरीजों का इलाज चल रहा है.