कोरोना का कहर जारी : बीते 24 घंटे में मिले 3.62 लाख नए मरीज, 3.51 लाख हुए स्वस्थ, 4127 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना का कहर जारी : बीते 24 घंटे में मिले 3.62 लाख नए मरीज, 3.51 लाख हुए स्वस्थ, 4127 लोगों ने गंवाई जान

DESK : कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. बीते 24 घंटे में नए केस में मामूली बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 3 लाख 62 हजार 389 नए मरीजों की पहचान हुई जबकि 3 लाख 51 हजार 740 ठीक हो गए. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं. बुधवार को 4,127 लोगों की मौत हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है. 


आंकड़ों की बात की जाए तो देश में इस महामारी की चपेट में अब तक 2.37 करोड़ लोग आ चुके हैं. इसी तरह कुल 1.97 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों से औसतन 3 लाख से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं. इसलिए आज यह आंकड़ा 2 करोड़ को पार हो जाएगा. अभी कुल 37.06 लाख लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में लगे लॉकडाउन का असर भी दिखने लगा है. कई राज्यों में नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. 


बिहार में बुधवार को राज्य सरकार ने जो ताजा आंकड़ा पेश किया है, वह काफी चौकाने वाला है. यह पूरे बिहार के लिए एक राहत की खबर रही. क्योंकि बुधवार को 22 दिन बाद प्रदेश में एक दिन में 10 हजार से कम मामले सामने आये. साथ ही आज लगातार 9वें दिन भी पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरा. राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 11 हजार 740 लोगों की जांच में मात्रा 9 हजार 863 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले पिछले महीने 19 तारीख को 10 हजार से कम मामले सामने आये थे. 19 अप्रैल को मात्र 7 हजार 487 केस मिले थे. इसके बाद से लगातार 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आये.