कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2.11 लाख संक्रमित, 2.82 लाख ठीक भी हुए

कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2.11 लाख संक्रमित, 2.82 लाख ठीक भी हुए

DESK : देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ़्तार अब धीमी पड़ने लगी है जिसके बाद कुल संक्रमितों के आंकड़े में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 2 लाख 11 हजार 275 नए कोरोना संक्रमित मिले. इनसे ज्यादा, यानी 2 लाख 82 हजार 924 मरीज ठीक हो गए. वहीं 3,841 लोगों की मौत हुई.


आंकड़ों के अनुसार, थोड़ी चिंता की बात ये है कि दो दिन से नए केस में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इससे पहले 24 मई को 1.95 लाख और 25 मई को 2.08 लाख कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई थीं. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को 75,601 एक्टिव केस कम हो गए. देश में अब 24 लाख 15 हजार 7612 मरीजों का इलाज चल रहा है.