कोरोना अपडेट : नए मरीजों की संख्या में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 1.73 लाख संक्रमित, 2.84 लाख ठीक भी हुए

कोरोना अपडेट : नए मरीजों की संख्या में कमी, बीते 24 घंटे में मिले 1.73 लाख संक्रमित, 2.84 लाख ठीक भी हुए

DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी होती नजर आ रही है. नए मरीजों की संख्या एक तरफ जहां पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है वहीं रिकवर होने वाले मरीज पहले से काफी बढ़ गए हैं. हालांकि इसी बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या चिंताजनक बनी हुई है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन देश में 1 लाख 73 हजार 790 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. नए संक्रमितों का यह आंकड़ा पिछले 47 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 12 अप्रैल को 1 लाख 60 हजार 854 नए मरीज मिले थे. हालांकि, कोरोना की वजह से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रहीं. पिछले 24 घंटे में 3,617 लोगों की जान गई. मई महीने में रोजाना औसतन 3,500 से 4,000 मौतें रिकॉर्ड की जा रही हैं. 


राहत की बात यह भी है कि महामारी से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को 2 लाख 84 हजार 601 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट रहे हैं. शुक्रवार को देश में 1 लाख 12 हजार 167 एक्टिव केस कम हुए. बीते 19 दिन में ही 15 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं. 9 मई को सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस थे. अब ये घटकर करीब 22.14 लाख रह गए हैं.