कोरोना का नया रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में मिले 3.54 लाख से ज्यादा मरीज, 2,806 मौतें

कोरोना का नया रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में मिले 3.54 लाख से ज्यादा मरीज, 2,806 मौतें

DESK : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सभी डरे हुए हैं. हर दिन नए मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे ने कुल 3.54 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है.


आपको बता दें कि ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं. यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं. पिछले 4 दिनों में क्रमश: 3.48 लाख, 3.45 लाख, 3.32 लाख, 3.15 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं.


इस दौरान 2,806 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई. हालांकि राहत की बात यह रही कि रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. रविवार को 2 लाख 18 हजार 674 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसी के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या 28 लाख के पार हो गई है. अभी देश में ऐसे 28 लाख 7 हजार 338 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.