CUTTACK: कटक में खेले गये तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था. वहीं दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की. जिसके बाद कटक में खेले गये निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ने विंडीज को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली.
इस जीत के साथ ही भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10 वनडे सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया है. तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने मैच और सीरीज जीत के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़ दिए. 22वें ओवर में जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी 63 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का जमाया. लोकेश राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए तो ऋषभ पंत 7 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हो गये. वहीं कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 39 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाए. दोनों ने नाबाद 30 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी. जडेजा ने कोहली के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की थी.