PUNE : टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर सीरीज पर 20 से कब्जा कर लिया है। पुणे में खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से मात दे डाली है। अंतिम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए जबकि 202 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.5 ओवरों में केवल 123 रनों पर ढेर हो गई।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मुकाबले की सीरीज पर टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला गुवाहाटी में बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था। इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले रखी थी।
अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत की तरफ से केएल राहुल ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 17 गेंदों पर 26 और मनीष पांडे ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए।