DESK : कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी इस वक्त की बड़ी सामने आ रही है. भारत ने आज एतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के आंकड़े को छू लिया है. कोविड के खिलाफ यह उपलब्धि महज 9 महीने में मिली. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है.
इस खास मौके पर पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचे हैं. यहां वे फ्रंटलाइन वर्कर्स से बात करेंगे. इसके अलावा आज 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे.
डोजों की संख्या 100 करोड़ पूरी होने पर देश में सबसे बड़ा खादी का तिरंगा गुरुवार को लाल किले में फहराया जाएगा. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है. उन्होंने कहा कि यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था.
आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा आज सुबह 9.45 बजे पूरा हो गया है. आखिरी 20 करोड़ डोज 31 दिन में लगे हैं. वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने का ऐलान करने के लिए सरकार ने खास तैयारियां की हैं. इसके लिए ट्रेन, प्लेन और जहाजों पर लाउडस्पीकर से घोषणा करने की योजना है. साथ ही 100% वैक्सीनेशन पूरा कर चुके गांवों से कहा गया है कि उन्हें पोस्टर और बैनर लगाकर हेल्थ वर्कर्स का सम्मान करना चाहिए.