तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

BENGALURU: बेंगलुरू में खेले गये तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. इस वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. जिसके बाद भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात देकर शानदार वापसी की.


तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में ही टारगेट हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 119 रन बनाये वहीं कप्तान विराट कोहली ने 89 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रनों की पारी खेली. स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 54 और एलेक्स कैरी के 35 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए तो रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटके.