DESK : देश में कोरोना का कहर जारी है. तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं देश में सरकार इस समय 10 जगहों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. जहां हाल के दिनों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र की दो-दो जगहें और गुजरात व राजस्थान की एक-एक जगह है. सरकार और कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए इन जगहों पर खास नजर रख रही है.
1. दिल्ली में निजामुद्दीन
दक्षिणी दिल्ली का निजामुद्दीन इलाका पिछले कुछ दिन से बहुत चर्चा में है. जहां सरकार के आदेश के बाद भी लोग एक जगह जमा थे. तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होने आए लोगों में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दिल्ली में अकेले 24 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है.वहीं 400 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. जबकि सैंकड़ों लोगों को क्वाइटरिन किया गया है. मरकज में हिस्सा लेकर लौटे तेलंगाना के 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई जगहों पर मरकज में शामिल होकर लौटे लोगों की जांच की जा रही है.
2. दिल्ली का दिलशाद गार्डन
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में सऊदी अरब से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद उससे उसकी बेटी और दो रिश्तेदारों को भी कोरोना हो गया. वहीं महिला बीमार होने के बाद इलाके के मोहल्ला क्लीनिक भी गई थी, जहां डॉक्टर संक्रमित हो गया. डॉक्टर से उसकी पत्नी को भी संक्रमण हो गया. जिसके बाद डॉक्टर से इलाज कराने वाले सैंकड़ों लोगो को होम क्वाइंटिन किया गया है.
3.उत्तर प्रदेश में नोएडा
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर जिले से सामने आए हैं. इस इलाके के तीन दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें दो दर्जन के आसपास मामले नोएडा के एक निजी कंपनी से जुडा है. अभी इस कंपनी को सील कर दिया गया है और इसके संचालकों पर लोगों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है. नोएडा व ग्रेटर नोएडा में इस समय करीब दो हजार लोग निगरानी में हैं.
4.मेरठ
मेरठ उत्तर प्रदेश का दूसरा हॉटस्पॉट बन गया है. यहां 20 से अधिक मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां भी एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
5. महाराष्ट्र में 300 से अधिक केस
मुंबई में अब तक अकेले करीब 200 पॉजिटिव केस आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने वर्ली के कोलीवाड़ा और गोरेगांव को हॉटस्पॉट घोषित किया है. महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 300 पार हो गई है।
6. पुणे में चार दर्जन मामले
पुणे में करीब चार दर्जन से अधिक पॉजिटिव केस आ चुके थे. यहां विदेश से लौटे और उनके करीबियों को मिलाकर 3,500 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
7.केरल में कासरगोड
केरल के कासरगोड में अब तक करीब 100 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 8,000 लोग निगरानी में हैं और डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है
8. पतनमथिट्टा
केरल के इस इलाके में 7,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. यहां अभी पॉजिटिव मामले कम आए हैं पर हालात को देखते हुए सरकार यहां नजर रख रही है.
9.गुजरात में अहमदाबाद
अहमदाबाद में अबतक दो दर्जन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कई लोगों की मौत भी हो गई है. इसे हॉटस्पॉट घोषित करते हुए स्थानीय प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए मरीजों के घर के तीन किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरह बंद कर दिया है.
10. राजस्थान में भीलवाड़ा
भीलवाड़ा में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. यहां बहुत ही तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इसलिए सरकार की यहां पर खास नजर है.