इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा, बोले चिराग पासवान..एक-एक कर बिखर जाएगा

इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा, बोले चिराग पासवान..एक-एक कर बिखर जाएगा

AURANGABAD: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से चाचा पशुपति कुमार पारस उम्मीदवार नहीं होंगे। चिराग पासवान शनिवार को औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने यह बातें कही। 


चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर को लेकर जो भी बातें कही जा रही है उस पर एनडीए में चर्चा हो चुकी है। यह भी लगभग तय हो चुका हैं कि कौन दल किस सीट से चुनाव लड़ेगा। इसके बावजूद चाचा पशुपति कुमार पारस द्वारा मीडिया के माध्यम से हाजीपुर से ही लड़ने की बात कहना मायने नहीं रखता है। इसकी दावेदारी एनडीए के अंदर होनी चहिए। 


चिराग ने कहा कि एनडीए में इस पर चर्चा हो चुकी है। एक सीट पर एनडीए के दो घटक दल चुनाव नहीं लड़ सकते। किस दल को कितनी सीटे मिलनी है। कौन-कौन सी सीट मिलनी है। सब कुछ फाइनल है। एनडीए में सीट को लेकर कही कोई दिक्कत नहीं है। इसे लेकर कही कोई घमासान नहीं मचा है। 


चिराग ने कहा कि कही-कही चुनाव के पहले कुछ बाते होती है पर चुनाव आने तक सब कुछ ठीक हो जाता है। चिराग ने कहा कि चिंता करने की जरूरत विपक्षी दलों को है। एनडीए में ऑल इज वेल है। इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा है, जो एक-एक कर बिखर जाएगा।