देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 12 हजार से पार, 3400 से ज्यादा की मौत

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख 12 हजार से पार, 3400 से ज्यादा की मौत

DELHI: लॉकडाउन 4 में भले ही छूट का दायरा हर दिन बढ़ाया जा रहा हो. लेकिन देश के अंदर कोरोना संक्रमण का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के 112359 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 3435 लोगों की जान जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है.

हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक देश के अंदर 45300 लोग कोरोना शेर ठीक हो चुके हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में आए हैं. महाराष्ट्र में 39297 के सामने आ चुके हैं और वहां 1390 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के अंदर कोरोना वायरस जो की तादाद 10318 है. महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है. यहां कोरोना संक्रमण के अब तक 13191 मामले सामने आ चुके हैं. यहां 87 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.

तीसरे नंबर पर संक्रमण के मामले में गुजरात है यहां 12537 मामले सामने आए हैं और 749 लोगों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली में एक 11088 के सामने आए हैं दिल्ली के अंदर 176 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. मध्यप्रदेश में 5735 केस सामने आए हैं, 267 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 6015 केस आए हैं, 147 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में 2005 के सामने आए हैं, 38 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में 5175 केस आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 3103 केस आये हैं, यहां 253 लोगों की मौत हुई है.