India Corona Update : 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार से ज्यादा केस, 442 की गई जान

India Corona Update : 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार से ज्यादा केस, 442 की गई जान

DELHI : तीसरी लहर के दौरान देश के अंदर कोरोना के नए मामलों में तेजी के साथ उछाल दर्ज किया गया है. मंगलवार को जो आंकड़े थोड़ी राहत देने वाले थे अब एक बार फिर से उनमें बड़ा इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में एक लाख 94 हजार 720 में केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 442 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. हालांकि इस दौरान 60 हजार 406 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं.


नए आंकड़े सामने आने के बाद देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 60 लाख 510 हो गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है. कोरोना महामारी के दौरान देश में अब तक कुल 4 लाख 84 हजार 655 लोगों ने अपनी जान गवाई है.


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी मामले बढ़ रहे हैं. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब देश में इसके कुल मामले बढ़कर 4868 हो गए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस अब 9,55,319 हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 11.05 फीसदी है.