ब्रेकिंग न्यूज़

पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका

इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड को भारत ने 5-0 से हराया

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Feb 2020 04:04:53 PM IST

इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड को भारत ने 5-0 से हराया

- फ़ोटो

DESK : भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में इंडिया ने मेजबान टीम को मात देकर सीरीज पर 5-0 से सीरीज पर कब्जा किया है. इससे पहले सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त के साथ भारतीय टीम मैदान में उतरी थी. लिंगटन के स्काई स्टेडियम में चौथे टी-20 में जीत दर्ज करने के बाद भारत के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि टीम रविवार को इसे 5-0 से अपने नाम करना चाहती थी और इस बड़ी जीत के साथ ही भारत ने यह कारनामा कर दिखाया है. 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा था. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 7 रनों से न्यूजीलैंड को हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट गंवाकर महज 156 रन ही बना पायी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही. न्यूजीलैंड की पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल को LBW आउट किया. मार्टिन गप्टिल दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कॉलिन मुनरो भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. कॉलिन मुनरो को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड किया. टॉम ब्रूस (0) को राहुल ने रनआउट किया. टिम शिफर्ट 50 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिशेल 2 रन बनाकर आउट हुए.  

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 45 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया. 

मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे. इस पारी के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया. वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 24 बार अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है. न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुग्गेलैन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया.