DESK: भारत ने दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 22 रनों से हरा दिया. लगातार दूसरी जीत के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 98 रन बनाए थे लेकिन तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया जिसकी वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. जब मैच रुका तो वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन और बनाने थे.
कीरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरोन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर थे. तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज टीम को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे दूर थी. भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.
भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने दो और वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला. रोहित शर्मा (67) के अर्धशतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा. टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 6 अगस्त को गुयाना में होगा.