DESK : अटारी बॉर्डर से 41 पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान भेज दिया है. जिसके बाद अब जांच में सामने आया है कि इन 41 लोगों में से एक महिला और उसकी बेटे कोरोना पॉजिटिव था.
खबर के मुताबिक 150 पाकिस्तानी लॉकडाउन के बाद से भारत में फंसे थे. ये सभी मुस्लिम, सिख और हिन्दू समुदाय के थे और सभी धार्मिक यात्रा पर भारत आए थे. इनमें से 41 लोगों को शुक्रवार को अटारी बॉर्डर से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया. भारत में ही रहने के दौरान इनका कोरोना टेस्ट किया गया था. अब रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि इनमें से एक महिला और उसकी बेटी कोरोना वायरस से पीड़ित थी.
खबर के मुताबिक पाकिस्तान पहुंचे इन लोगों को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं भारत में फंसे लोगों को लेकर पाकिस्तान के हाई कमीशन ने कहा है कि उन्हें जल्द निकाल लिया जाएगा. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 7492 लोग कोरोना संक्रमण के जद में आ गए हैं. वहीं अबतक के आंकड़े के अनुसार 143 लोगों की मौत हो चुकी है.