DESK : इनकम टैक्स फाइल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे है. अब इनकम टैक्स फाइल करने वालें को डिपार्टमेंट खुद आपकी मदद करेगा.
बता दें कि कई सारे कारण होते हैं जिसे लेकर टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस थमाता है.नोटिस से बचने के लिए क्या करना चाहिए...
टैक्स में छूट के लिए गलत जानकारी भरने पर-
कई बार ऐसा होता है कि लोग टैक्स से बचने के लिए फर्जी छूटों का सहारा लेते हैं. एनजीओ से लेकर मंदिर में दान देने की झूठी रशिद बनाकर पैसे बचाए जाने की कोशिश की जाती है. इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई के नाम पर फर्जी फीस रसीदें, फर्जी किराये की रसीदें, बिल, लोन के कागज, नकली निवेश की रसीदें आदि का इस्तेमाल भी किया जाता है. ऐसे लोगों पर अब खास नजर रखी जा रही है.
यदि आपने भी फर्जी छूट अपनी ITR में दिखाई है तो यकीन मानें कि वर्तमान समय में आप इनकम टैक्स विभाग की नज़रों में हैं और आप पर कार्रवाई की जा सकती है.इसके साथ ही आयकर विभाग ने कई ITR फॉर्म निर्धारित किए हैं. जिसे खास ध्यान देकर आपको भरना होगा. आय के साधन के आधार पर सावधानी से अपना तय ITR चुनना होगा, नहीं तो आयकर विभाग इसे अस्वीकार कर देगा.