DESK : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करदातोओं के लिए एक अलर्ट जरी किया है. अगर करदाताओं ने डिपार्टमेंट की एयवायजरी नहीं मानी तो वे साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
डिपार्टमेंट के अनुसार हैकर्स करदाताओं के व्यक्तिगत ई-फाइलिंग खाते में सेंध लगा सकते हैं. विभाग का कहना है 'अगर किसी को लगे कि उसके ई-फाइलिंग खाते में छेड़छाड़ या फिर किसी और ने गलत तरीके से एक्सेस किया है, तो वो इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने या फिर साइबर सेल से जुड़े अधिकारियों को करें.'
खबर के मुताबिक करदाता आयकर विभाग के वेबसाइट पर लॉगिन कर एक्सेस करते हैं. अभी के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन सर्वर या फिर वेबसाइट का यूज कर रहे हैं. इसलिए हैकर्स ऑनलाइन सर्वर पर अटैक कर रहे हैं. विभाग ने करदाताओं को सुझाव दिया है कि जिनके खाते में छेड़छाड़ की गई है वो https://cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत या फिर एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. वहीं विभाग ने करदाताओं से कहा है कि वो अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करें.