भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 मिलियन के पार, इन 11 लक्षणों से जानें आपको कोरोना है या नहीं

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 मिलियन के पार, इन 11 लक्षणों से जानें आपको कोरोना है या नहीं

DESK : वैश्विक महामारी कोरोना का कहर देश में बढ़ते जा रहा है. अबतक 10 लाख से अधिक लोग संक्रमण की जद में आ गए हैं, वहीं हजारों लोगों की मौत हो गई है. बिहार में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाई गई है,. वहीं कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए जो चुनौती है वह इसकी पहचान करना और जांच करना. लेकिन अभी हर किसी की जांच संभव नहीं है तो ऐसे में कुछ लक्षण के आधार पर लोगों की जांच की जा रही है.


 

शुरूआत में ये चार लक्षण आए थे सामने-

1.तेज बुखार
2.सूखी खांसी
3.गले में खराश
4.सांस लेने में तकलीफ 

लेकिन नए रिसर्च के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के 11 लक्षणों को आधिकारिक तौर पर शामिल किया है. 

ये हैं नए लक्षण-

6.बदन दर्द
7. सिर दर्द,
8.थकान
9.ठंड लगना
10. उल्टी आना
11.दस्त- बलगम में खून आना