IGIMS का ICU हो गया बीमार, पांच दिनों के लिए किया गया बंद

IGIMS का ICU हो गया बीमार, पांच दिनों के लिए किया गया बंद

PATNA : पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बीमार भले ही अपना इलाज कराने के लिए आते हों लेकिन आईजीआईएमएस का इमरजेंसी आईसीयू खुद बीमार हो गया है। जी हां, आईजीआईएमएस के इमरजेंसी आईसीयू में इंफेक्शन फैल गया है जिसकी वजह से इसे बंद करना पड़ा। इमरजेंसी आईसीयू में फैले इन्फेक्शन की जानकारी कल्चर रिपोर्ट से मिली जिसके बाद मरीजों को मेडिकल सर्जिकल आईसीयू, एचडीयू और वार्ड में शिफ्ट किया गया। 


आईजीएमएस इमरजेंसी आईसीयू में 24 बेड हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आईसीयू को संक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार काम चल रहा है। सफाई के बाद दोबारा इसकी जांच की जाएगी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इस काम में अभी 4 से 5 दिनों का वक्त लग सकता है। 


कड़ाके की ठंड में इमरजेंसी आईसीयू बंद होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी ब्रेन हेमरेज के मरीजों को उठानी पड़ रही है क्योंकि ठंड में ऐसे मामलो का काफी इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि आई सी यू में लगातार बाहरी लोगों के प्रवेश की वजह से यह संक्रमण फैला है।