आईजी की थानेदारों को चेतावनी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

आईजी की थानेदारों को चेतावनी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

PATNA : सेंट्रल रेंज के आईजी  संजय सिंह ने लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. दरअसल कई थानों में लंबित केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी जबकि मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में भी कई थानेदार सुस्त नजर आ रहे थे इसलिए उनपर शिकंजा कसने के लिए आईजी ने निर्देश जारी कर दिए हैं. 


आईजी के निर्देशानुसार जिले के सभी थानेदारों को प्रतिदिन पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. इसमें उन्होंने थानेदारों और जांचकर्ताओं को चेतावनी भी दी है कि यदि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरती जाती है तो थानेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. 


आईजी ने वैसे थानेदारों को भी चेतावनी दी है जो कि ट्रांसफर होने के बाद भी उसी थाने में पड़े हुए हैं. आईजी ने कहा है कि थानेदार जो तीन साल से एक ही थाने में पदस्थापित हैं, उन्हें अन्य जिलों में भी भेजा जा सकता है, इसके लिए वैसे सभी थानेदार तैयार रहे.