IFCO प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 2 अफसरों की मौत, 15 की तबीयत बिगड़ी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Dec 2020 07:52:03 AM IST

IFCO प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 2 अफसरों की मौत, 15 की तबीयत बिगड़ी

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर प्रयागराज से है, जहां फूलपुर इफको प्लांट में बीती रात अमोनिया गैस का रिसाव होने से दो अधिकारियों की मौत हो गई है. वहीं गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको के 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है. 

सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. जानकारी मिलने के बाद वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए. 

वहां मौजूद कर्चारियों ने किसी तरह दोनों अफसरों को बाहर निकाला पर तब तक अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे, जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया और सभी को इलाज अस्पताल में भर्ती कराया.