PATNA: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच में सही परिणाण को लेकर आईसीएमआर ने बिहार सरकार को कहा है कि जो रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है कि उसका आरटीपीसीआर टेस्ट से क्रांस चेकिंग करना जरूरी है. जिससे सही पता चल सके.
एंटीजन टेस्ट से बेस्ट है आरटीपीसीआर
आईसीएमआर ने कहा है कि एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट के परिणामों को एक-दूसरे से लिंक करें. यह भी साफ कहा है कि ऐसा नहीं है कि एंटीजन में जो शख्स निगेटिव आया हो उसमें कोरोना के वायरल नहीं है. एंटीजन के अपेक्षा आरटीपीसीआर का परिणाम अधिक भरोसेमंद है.
बिहार में एंटीजन टेस्ट अधिक
बिहार में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए एंटीजन किट का इस्मेमाल अधिक हो रहा है. राजधानी पटना से लेकर कई जिलों और पीएचसी तक इस किट से टेस्ट किया जा रहा है. जिसके कारण बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. लेकिन आईसीएमआर के निर्देश के अनुसार रैपिड जांच में जो रिपोर्ट निगेटिव आती है, उसकी क्रॉस चेकिंग आरटीपीसीआर से होनी चाहिए. फिलहाल बिहार में अभी क्रॉस चेकिंग नहीं हो रही है. एंटीजन का परिणाम 20 मिनट में आ जाता है. जबकि आरटीपीसीआर का परिणाम दो से तीन दिनों में आता है.