बिहार में 8% पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम भेजेगी मोदी सरकार

बिहार में 8% पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम भेजेगी मोदी सरकार

PATNA :  बिहार में कोरोना से दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हालात पर केंद्र सरकार की नींद टूटी है. केंद्र सरकार ने बिहार में केंद्रीय टीम भेजकर हालात का जायजा लेने का फैसला लिया है. आज शाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी दी है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में आयेगी टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में टीम बनायी है जो बिहार का दौरा करेगी. इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एस के सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिसीन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ समन्वय बनाकर इससे निपटने की ऱणनीति तैयार करना चाहती है. ऐसे में बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखने और इलाज के इंतजाम के निरीक्षण के लिए केंद्रीय दल को भेजने का निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार की ये टीम जल्द ही बिहार रवाना होगी. केंद्रीय टीम बिहार सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना के हालत की समीक्षा करेगी. टीम की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार बिहार को मदद देने पर भी फैसला करेगी.


हम आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से बिहार की हालत लगातार खराब होती जा रही है. बिहार में अब तक 23 हजार 300 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है. इनमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है.