भारत में कोरोना वैक्सीन का काम देखने वाले खुद हो गये पॉजिटिव, एम्स में भर्ती कराये गये ICMR के डीजी

भारत में कोरोना वैक्सीन का काम देखने वाले खुद हो गये पॉजिटिव, एम्स में भर्ती कराये गये ICMR के डीजी

DELHI: भारत में कोरोना से निपटने का जिम्मा जिस सरकारी संस्था के पास है उसके प्रमुख खुद कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि ICMR के डीजी बलराम भार्गव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें  दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. 

हालांकि मीडियो को बलराम भार्गव के स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन इतनी खबर आयी है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है. देश में कोरोना संकट आने के बाद ICMR ही इससे निपटने का सारा काम देख रहा था. आपने कोरोना संकट के दौरान बलराम भार्गव को कोविड की स्थिति को लेकर मीडिया को संबोधित करते देखा होगा. ICMR ही कोरोना को लेकर तमाम गाइडलाइंस जारी कर रहा था.


कोविड वैक्सीन का काम भी देख रहे हैं भार्गव

हम आपको बता दें कि बलराम भार्गव भारत में कोविड मैनेजमेंट के लिए बनी एपेक्स बॉडी के भी हेड हैं. देश में कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट से जुड़े काम भी भार्गव देख रहे हैं.