ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

IAS केके पाठक के दूसरे वीडियो पर भड़के तेजस्वी, बोले.. अधिकारी का व्यवहार बर्दाश्त से बाहर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 01:56:45 PM IST

IAS केके पाठक के दूसरे वीडियो पर भड़के तेजस्वी, बोले.. अधिकारी का व्यवहार बर्दाश्त से बाहर

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में पिछले दो तीन दिनों से IAS अधिकारी केके पाठक को लेकर घमासान मचा हुआ है। केके पाठक का अधिकारियों से गाली गलौज का वीडियो सामने आने के बाद सरकार और खुद केके पाठक की खूब फजीहत हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद सीएम नीतीश ने जांच के आदेश दे दिए थे। अब केके पाठक का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भी केके पाठक अधिकारियों को गाली देते नजर आए हैं। दूसरा वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दो टूक शब्दों में जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि अधिकारी का इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं है।


दरअसल, तेजस्वी यादव शनिवार को शरद यादव के अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान केके पाठक को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो तेजस्वी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि इस तरह की भाषा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि केके पाठक का जो पहला वीडिया सामने आया था उसे तो देखा है लेकिन दूसरे वीडियो को नहीं देख पाए हैं। हालांकि पहले वीडियो में केके पाठक जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते दिखे थे, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब तेजस्वी के बयान के बाद साफ हो गया है कि सरकार केके पाठक के मामले में कोई नरमी नहीं बरतने जा रही है।


तीन दिन के भीतर केके पाठक का दूसरा वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में केके पाठक मीटिंग के दौरान एक अधिकारी को गाली देते नजर आ रहे हैं। IAS अधिकारी केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे वहां मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी पर उतर गए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केके पाठक किस तरह से अधिकारियों से बात कर रहे हैं। वे कहते हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। केके पाठक यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सब साले सर सर सर सर.. करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, सर करेंगे साले सभी तो यहां पर सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।


इस दौरान केके पाठक ने रोहतास के एक अधिकारी को कहा कि कहां मर गया रोहतास.. फिर बिक्रमगंज के अधिकारी को निर्देश देते हुए बोले कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी मीटिंग में किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा... फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं.. गधे हैं। इससे पहले वाले वीडियो में केके पाठक बासा के आधिकारियों को गाली देते नजर आए थे। जिसके बाद उनकी और सरकार की खूब फजीहत हुई थी। वहीं बासा ने पूरे राज्य में केके पाठक के खिलाफ विरोध जताया था।