जानिए किसने दी हैदराबाद के 'हैवानों' को सजा, 'एनकाउंटर मैन' के नाम से जाने जाते हैं ये पुलिस कमिश्नर

जानिए किसने दी हैदराबाद के 'हैवानों' को सजा, 'एनकाउंटर मैन' के नाम से जाने जाते हैं ये पुलिस कमिश्नर

HYDERABAD: हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने वाले चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. जिसके बाद से पूरे देश में हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार के लिए इससे बढ़िया इंसाफ और कुछ नहीं हो सकता.

आरोपियों के एनकाउंटर के बाद से ही साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार. की लोग तारीफ कर रहे हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने वाले कमिश्नर वी. सी. सज्जनार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. 

बता दें कि कमिश्नर वी. सी. सज्जनार ने घटना के तुरंत बाद कहा था कि वो आरोपियों को तुरंत पकड़ लेंगे. और 60 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार लिया था और 10 दिन के अंदर ही सभी का एनकाउंटर कर दिया गया. हालांकि, अभी इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होनी बाकी है, क्योंकि हर पहलू को देखा जाएगा कि क्या एनकाउंटर करना जरूरी था या नहीं.

बता दें कि वी. सी. सज्जनार ने डेढ़ साल पहले ही हैदराबाद में पुलिस कमिश्नर का पद संभाला था. वे माओवादियों के एनकाउंटर में भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं वी. सी. सज्जनार ने 2008 में तेलंगाना के वारंगल में एक कॉलेज गर्ल के ऊपर तेजाब छिड़कने के 3 आरोपियों को भी एनकाउंटर में मार गिराया था.