HYDERABAD: हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि देश की बेटियां महफूज नहीं हैं. हाईवे पर पीड़िता की स्कूटी खराब होने पर उसने अपनी बहन को फोन करके कहा कि उसे डर लग रहा है, और सुबह जब सबकी आंखें खुली तो डॉक्टर की अधजली लाश देखकर सबकी रूह कांप उठी.
निर्भया कांड की हुई पुनरावृति
डॉक्टर के साथ हुई इस हैवानियत ने 7 साल पुराने निर्भया कांड की खौफनाक लम्हों को एक बार फिर से जिंदा कर दिया. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ हुई इस हैवानियत की दास्तां खुद पुलिस ने बयां की जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी.
गैंगरेप के बाद गला घोंटकर की हत्या
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दरिंदों ने महिला डॉक्टर की हत्या से पहले उसके साथ गैंगरेप किया था. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया. पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास युवती के साथ गैंगरेप किया गया. उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली पुल पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपराध को अंजाम देने के दौरान शराब पी रखी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है. वहीं आरिफ इस घटना का मुख्य आरोपी है.
प्लान के मुताबिक दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि चारों लड़के टोल प्लाजा पर खड़े थे. उसी दौरान दरिंदों ने डॉक्टर को पार्किंग के पास देखा था और फिर शराब पीते हुए गैंगरेप का प्लान बनाया. नवीन नाम के लड़के ने महिला डॉक्टर की स्कूटी को पंक्चर कर दिया था. रात 9.18 बजे महिला डॉक्टर अपनी स्कूटी लेने पहुंचीं. लेकिन गाड़ी पंक्चर थी तो आरिफ ने मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया. शिवा नाम का लड़का स्कूटी लेकर गया और बताया कि दुकान बंद हो चुकी है. इसके बाद इन दरिंदों ने पीड़िता के साथ हैवानियत की. आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए लड़की के मुंह और नाक को कसकर दबा रखा था ताकि आवाज बाहर ना जा सके और इसी कारण दम घुटने से लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से पूरे देश को हिला कर रख दिया है. परिवार के साथ पूरे देश के लोगों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि कब डॉक्टर के गुनहगारों को सजा मिलेगी.