हैदराबाद केस की सड़क से संसद तक गूंज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- महिलाओं पर अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने के लिए तैयार

हैदराबाद केस की सड़क से संसद तक गूंज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- महिलाओं पर अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने के लिए तैयार

DELHI: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर की घटना का विरोध देशभर में हो रहा है. इस घटना के खिलाफ हैदराबाद से लेकर दिल्ली तक सड़कों पर लोग उतर गये हैं. गैंगरेप और हत्या के दोषियों को सरेआम सूली पर लटकाने की लोगों ने मांग की है. वहीं इस केस की गूंज संसद तक पहुंच गई है.


लोकसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद की घटना को वीभत्स बताया है. राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि हैदराबाद में अमानवीय कृत्य हुआ है. इस घटना से पूरा देश आहत है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार है. राजनाथ सिंह ने कहा कि दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई के लिए सरकार तैयार है. 

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है. सभी ने निंदा की है. इसमें जो भी अपराधी हैं उसको सजा मिले. निर्भया कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बाद भी जघन्य कृत्य हो रहे हैं. महिलाओं पर अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने को हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फैसला लोकसभा अध्यक्ष पर छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं.