1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Dec 2019 08:02:27 AM IST
- फ़ोटो
HYDERABAD: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी बेरहमी से हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर में मार गिराया. एनकाउंटर के बाद पूरे देश के लोगों ने जश्न मनाया और कहा कि हैदराबाद की बेटी को इंसाफ मिल गया. कई नेताओं ने एनकाउंटर का समर्थन किया तो वहीं कई लीडर्स इसके विरोध में खुलकर सामने आये. अब एनकाउंटर में मारे गये एक आरोपी की पत्नी मीडिया के सामने आई है.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगरेप के आरोपी चिंताकुंटा की पत्नी का बयान सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक आरोपी चिंताकुंटा की पत्नी ने कहा है कि मेरे पति की मौत के बाद अब कुछ बचा नहीं हैं. पुलिस मुझको भी उस जगह लेकर चले जहां मेरे पति का एनकाउंटर किया है और मुझको भी वहां मार दे.
आरोपी की पत्नी ने कहा कि मुझको बताया गया था कि मेरे पति को कुछ नहीं होगा और वह जल्द ही वापस लौट आएगा. अब समझ में नहीं आ रहा कि आखिर क्या करूं? पुलिस अब मुझको भी उस जगह लेकर चले जहां मेरे पति की हत्या की है और मुझको भी मार डाले. आपको बता दें कि 20 साल के आरोपी चिंताकुंटा की हाल ही में शादी हुई थी. चिंताकुंटा तेलंगाना के नारायणपेट जिले के गुडीगांडला गांव का रहने वाला था.