हैदराबाद के 'हैवानों' को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का किया गया गठन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Dec 2019 09:01:41 AM IST

हैदराबाद के 'हैवानों' को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का किया गया गठन

- फ़ोटो

HYDERABAD: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से हैवानियत और बर्बर तरीके से मर्डर के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. इसके साथ ही मामले की जल्द सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन किया है. हैदराबाद के 'हैवानों' को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. 


हैदराबाद कांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए कल राज्य सरकार ने सुझाव दिया कि महबूबनगर अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत में बदलकर मामले की जल्द सुनवाई की जाए. वहीं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने  जल्द सुनवाई और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था, जिसके तीन दिन बाद यह कदम उठाया गया. 


आपको बता दें कि हैदराबाद के शमशाबाद में 27 नवंबर की रात चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पीड़िता के साथ बर्बरातपूर्ण हैवानियत करते हुए पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था. दरिंदगी की इस घिनौनी वारदात के बाद से संसद से लेकर सड़क तक आरोपियों को सूली पर चढ़ाने की मांग की जा रही है.