1st Bihar Published by: Updated Wed, 11 Dec 2019 07:33:55 AM IST
- फ़ोटो
HYDERABAD: हैदाराबाद एनकाउंटर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इस याचिका की सुनवाई के दौरान एनकाउंटर की टीम को लीड करने वाले साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार भी सुप्रीम कोर्ट में मौजूद रहेंगे. मुख्य न्यायाधीश एस एस बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट में एनकाउंटर के खिलाफ यह याचिका वकील जीएस मणि ने दाखिल की है.
दायर की गई याचिका में हैदराबाद एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी की मांग की गई है. याचिका में साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार और एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी की गई है. आरोप लगाया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किये बगैर ये एनकाउंटर किया गया है.
इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को शवों को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए इस संबंध में गहन जांच की मांग करने वाली कुछ याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अदालत ने अधिकारियों को 13 दिसंबर तक शवों को संरक्षित करने का निर्देश दिया था. आपको बता दें कि 27 नवंबर की रात महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को 7 दिसंबर की सुबह पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए वारदात वाली जगह पर ले गई थी. इस दौरान पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहे चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे.