1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Jan 2021 03:25:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 30 जनवरी को बिहार में किसानों के समर्थन और कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन की ओर से मानव श्रृंखला बनने वाला है. इस श्रृंखला को सफल बनाने के लिए आरजेडी के कई नेताओं को जिम्मेवारी दी गई है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 40 नेताओं कार्यक्रम प्रभारी बनाया है. सभी प्रभारियों पर पार्टी द्वारा तय किए गए सभी कार्यक्रमों को सफल क्रियान्वयन की जिम्मेवारी दी गई है. इस मानव श्रृंखला को लेकर तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि आजतक कोई भी मानव श्रृंखला सफल नहीं हुआ है. इसलिए इसको सफल करने के लिए आरजेडी के नेताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
जगदानंद सिंह ने बगहा से मनोज कुमार यादव, पश्चिम चंपारण को मोहम्मद इसराइल,पूर्वी चंपारण से अनिल कुमार साहनी, बेलसर सीतामढ़ी के लिए समीर कुमार महासेठ, मधुबनी के लिए सुनील कुमार कुशवाहा, सीतामढ़ी-दरभंगा जिला के लिए सीताराम यादव, मुजफ्फरपुर शिवचंद्र राम, वैशाली के लिए छोटे लाल राय समेत कई नेता और विधायकों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है. पार्टी ने सभी विधायकों को उनके क्षेत्र के जगह पर अलग-अलग विधानसभा या जिला बार जिम्मेवारी दी है. राजद के इस सूची में पार्टी के सभी विधायकों को अलग-अलग जिला में भेजा गया है. जिनके कंधे पर पार्टी की तमाम कार्यक्रम को सफल बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.