1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Sep 2019 07:15:32 AM IST
- फ़ोटो
HOUSTON : हाउडी मोदी इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा एक बार फिर से देखने को मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को उसकी औकात बता डाली है। पीएम मोदी ने 50 हजार लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में खुला ऐलान किया कि अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।
इवेंट के मंच से मोदी जिस वक्त पाकिस्तान पर निशाना साध रहे थे तो डॉनल्ड ट्रंप भी वही खड़े थे। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चुनौती देकर यह बता दिया कि अमेरिका भी उसका साथ नहीं देने वाला। ट्रंप पूरी तरह से मोदी के कायल दिखे।
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों के सामने अपने अंदाज में अबकी बार श्रम सरकार का नारा दिया तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ मिलकर वह इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा करेंगे।