होटल व्यवसाई से 21 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिमकार्ड बरामद

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 12 Jun 2022 11:39:45 AM IST

होटल व्यवसाई से 21 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिमकार्ड बरामद

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी में अपराधियों का बोल बाला है। अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला  पटना सिटी अनुमंडल फतुहा थाना क्षेत्र के NH-30 के पास का की है, जहां अपराधियो ने होटल व्यवसाई महेश कुमार से मोबाइल के जरिए ₹21 लाख की रंगदारी मांगी।


वहीं, रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस धमकी से परेशान होटल व्यवसाय महेश कुमार ने पुलिस से मदद ली। पीड़ित ने पुलिस को रंगदारी का ऑडियो रिकॉर्डिंग का पुख्ता सबूत दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यवसाय के बयान पर मामला दर्ज कराया है। जहां पुलिस ने अपने अनुसंधान में तकनीक का सहारा लेकर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने आरोपी की पहचान नालंदा जिला के चंडी थाना इलाके का रहने वाले सूरज कुमार के रूप में की है। पुलिस ने उस आरोपी के पास से मोबाइल और सिमकार्ड भी बरामद कर लिया है। जिससे 21 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ कर उसके पुरानी रिकॉर्ड को खंगाल रही है।