होटल पनाश में एंकर से गैंगरेप का मामला : जांच में वरीय अधिकारी ने आरोपों को सही पाया, दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

होटल पनाश में एंकर से गैंगरेप का मामला : जांच में वरीय अधिकारी ने आरोपों को सही पाया, दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

PATNA : पटना के बड़े होटल पनाश में कोलकाता की एक एंकर के साथ गैंगरेप के मामले को पुलिस ने सही पाया है। जांच के बाद पुलिस ने इवेंट एंकर के साथ गैंगरेप के केस को ट्रू कर दिया है। डीएसपी की तरफ से केस ट्रू किए जाने के बावजूद अब तक दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी ले लिया है। इसके बावजूद आरोपी हर्ष रंजन और विक्रांत केजरीवाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 


दरअसल कोलकाता की रहने वाली एक इवेंट एंकर ने पटना के होटल पनाश में अपने साथ गैंगरेप का आरोप लगाया था। जिन दो लोगों के ऊपर आरोप लगाया गया वह दोनों मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में 17 जुलाई को केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद भी यह दोनों पीड़िता को धमकी दे रहे थे। इसकी जानकारी गांधी मैदान थाने को भी दी गई थी। कोलकाता की एंकर हर्ष रंजन के बुलावे पर पटना में एक शादी ल-विवाह के कार्यक्रम के दौरान एंकरिंग करने आई थी। 30 जून से 2 जुलाई के बीच यह आयोजन होटल पनास में किया गया था। इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ। उसने जादवपुर थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया और जादवपुर थाने से केस 17 जुलाई को गांधी मैदान थाने में ट्रांसफर किया गया।


दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जब पुलिस से बात की गई तो थानेदार रंजीत वत्स ने कहा कि केस की आईओ रचना का तबादला गर्दनीबाग थाने में हो गया है। वह सड़क हादसे में घायल हो गई हैं, इस वजह से उन्होंने केस ट्रांसफर नहीं किया है। नए आईओ की तैनाती होने के बाद ही पुलिस मुजफ्फरपुर जाएगी और आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाएगी।