1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jan 2020 09:42:55 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : आयकर विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देश और विदेश में लग्जरी होटल चलाने वाले एक बड़े ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की तरफ से 19 जनवरी को यह छापेमारी की गई थी जिसमें तकरीबन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का काले धन का पता चला है।
आयकर विभाग ने इस बड़े होटल ग्रुप के दिल्ली एनसीआर में कुल 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार इस ग्रुप को नजर में रखे हुए था। पूरी तैयारी के साथ की गई छापेमारी में आयकर विभाग को इस ग्रुप के तरफ से गैर कानूनी तरीके से जमा की गई काले धन के बारे में जानकारी मिली है। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो इस बड़े होटल समूह ने लगभग 35 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स की चोरी भी की है।
आयकर विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई में 23 करोड रुपए की ज्वेलरी, 71 लाख रुपये कैश और लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा की ही महंगी घड़ियां भी बरामद की गई हैं। इस ग्रुप ने लंदन दुबई समेत कई अन्य देशों में निवेश कर रखा है। विभाग को इस ग्रुप की तरफ से खरीदी गई जमीन के बारे में भी जानकारी मिली हैं एक अनुमान के मुताबिक लगभग एक हजार करोड़ से ज्यादा के काले धन के बारे में जानकारी मिली है।