हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 4 मरीजों की मौत, 20 की बचाई गई जान

हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 4 मरीजों की मौत, 20 की बचाई गई जान

DESK : एक तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में भीषण आगलगी का भी सिलसिला जारी है. दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में बुधवार तड़के आग लग गई. आग लगने के बाद आनन-फानन में मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाने लगा. इस दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई. मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.


ठाणे महानगर पालिका के एक ऑफिसर ने बताया कि आज सुबह 03:40 बजे ठाणे के मुंब्रा में प्राइम क्रिटिकेअर अस्पताल में आग लग गई, दो दमकल और एक बचाव वाहन घटनास्थल पर हैं, आग बुझाने का काम चल रहा है, दूसरे अस्पताल में मरीजों की शिफ्टिंग के दौरान चार की मौत हो गई है.


गौरतलब है कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के अस्पतालों में लगातार हादसे हो चुके हैं. विरार में आग से पहले नासिक महानगरपालिका द्वारा संचालित डा. जाकिर हुसैन अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक लीक हो गई. इसे रोकने के लिए मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई. इस वजह 24 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी, जो वेंटिलेटर पर थे.