1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Feb 2021 09:38:56 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : अपनी होने वाली पत्नी से मिलने पहुंचे मंगेतर की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है, वहीं युवती का भी गला काटकर मार डालने का प्रयास किया है. युवती भी बेसुध पड़ी मिली है.
मामला सासाराम के शिवसागर थाना इलाके के चंदवा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चंदवा की रहने वाली नंदनी की शादी किरहिंडी के मदन साह के साथ तय हुई थी. मई में दोनों की शादी होने वाली थी. घर वाले शादी को लेकर तैयारी कर रहे थे, लेकिन शादी की शहनाई गूंजने से पहले ही घर में मातम छा गयाय
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर नंदनी और मदन दोनों मिलने के लिए शिवसागर पहुंचे, जहां से निकलने के बाद युवक का शव अपने गांव के समीप रेल लाइन पर कटा मिला, वहीं युवति नंदनी का गला काटकर मार डालने का प्रयास किया गया था, जो छटपटाते हुए सासाराम बेदा नहर पुल के पास मिली. नंदनी को इलाज के लिए सासाराम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद से इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.