बिहार में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, पुलिस की तर्ज पर होगी नियुक्ति

बिहार में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, पुलिस की तर्ज पर होगी नियुक्ति

PATNA: बिहार में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पुलिस की तर्ज पर अब होमगार्ड जवानों की बहाली की जाएगी. होमगार्ड की बहाली अब राज्य स्तर पर गठित बोर्ड के जरिये की जाएगी. वर्तमान में होमगार्ड की बहाली जिला स्तर पर होती है, लेकिन इस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.


नई व्यवस्था के मुताबिक होमगार्ड जवानों की बहाली राज्यस्तरीय गठित बोर्ड के जरिये ही होगी. नई व्यवस्था में यह केंद्रीयकृत होगी. होमगार्ड के डीजी आर के मिश्रा ने बहाली प्रक्रिया में बदलाव को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे जल्द ही सरकार के पास भेजा जाएगा.


सरकार से मंजूरी मिलने के बाद होमगार्ड की बहाली की पूरी प्रक्रिया ही बदल जाएगी. इस प्रस्ताव के तहत नई बहाली केंद्रीकृत होगी. होमगार्ड मुख्यालय के स्तर पर एक चयन बोर्ड का गठन किया जाएगा. यही बोर्ड तय तारीख पर जिलों में जाएगी और होमगार्ड अभ्यर्थियों की परीक्षा लेगी. चुने हुए कैंडिडेट्स को होमगार्ड में बहाली के लिए संबंधित जिले के डीएम के पास अनुशंसा की जाएगी. आपको बता दें कि होमगार्ड में करीब 12 हजार रिक्तियां हैं और इसमें बहाली की प्रक्रिया बेहद धीमी है.