अब होमगार्ड के स्पेशल जवान करेंगे बैंकों की सुरक्षा, 440 जवानों को किया गया ट्रेंड

अब होमगार्ड के स्पेशल जवान करेंगे बैंकों की सुरक्षा, 440 जवानों को किया गया ट्रेंड

PATNA : होमगार्ड के स्पेशल जवान अब बिहार में बैंकों की सुरक्षा करेंगे. होमगार्ड के इस विशेष सुरक्षा दल में शामिल 440 जवानों को शामिल किया गया है. जिन्हें स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है. ये सभी ट्रेंड जवान बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. 


 गांधी मैदान में आयोजित समारोह में होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा और आरबीआई पटना के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार दयाल ने ह्री झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया. अफसरों ने बताया कि होमगार्ड के चुनिंदा जवानों को बैंकों की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर ट्रेंड किया गया है. ऐसे जवानों की एक बटालियन तैयार की गई है. 


जिन जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें एसएलआर जैसे राइफल भी दिए गए हैं. इनकी तैनाती राज्य के 62 चेस्ट करेंसी चेस्ट वाले बैंक शाखाओं में की जाएगी. फिलहाल 40 ऐसी शाखाओं में तैनाती की गई है. जल्द ही बचे हुए 22 शाखाओं में भी विशेष सुरक्षा दल के जवान तैनात होंगे. जिन बैंक शाखाओं में कई बैंकों के पैसे रखे जाते हैं उसे करेंसी चेस्ट शाखा कहा जाता है. 


आपको बता दें कि बैंक ड्यूटी में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति अबतक जिला स्तर से होती थी. पिछले दिनों डीजी होमगार्ड और आरबीआई के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया. इसके तहत विशेष सुरक्षा दल में शामिल होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति बैंकों में की गई.