घूसखोरी का हाईटेक तरीका, 300 रुपये के चक्कर में दारोगा सस्पेंड, कैश नहीं पे फोन पर लेता था घूस

घूसखोरी का हाईटेक तरीका, 300 रुपये के चक्कर में दारोगा सस्पेंड, कैश नहीं पे फोन पर लेता था घूस

BUXAR: आचरण प्रमाण पत्र के लिए 300 रुपये घूस लेना एक दारोगा को काफी महंगा पड़ गया। दारोगा ने दिनदहाड़े एक छात्र से 300 रुपया बतौर घूस मांगा। छात्र के पास कैश नहीं था। उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद कैश की जगह छात्र से दारोगा ने पे फोन पर ऑनलाइन पैसा मंगवाया। ऐसे हाईटेक घूसखोर दारोगा पर अब एसपी ने कार्रवाई की है। 


पीड़ित छात्र की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बक्सर के प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल ने आरोपी दारोगा का निलंबित कर दिया है वही दारोगा पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि मुरार थाना के दारोगा जयप्रकाश ने आचरण प्रमाण पत्र बनाने के एवज में छात्र नीरज से 300 रुपये मांगे थे। छात्र ने जब कहा कि उसके पास कैश नहीं है तो दारोगा कहता है कि कोई बात नहीं पे फोन है ना। तुम पे फोन से ऑनलाइन पेमेंट कर दो। अब जमाना बहुत हाईटैक हो गया है। पैसा कौन लेकर चलता है।


जिसके बाद छात्र ने जेब से मोबाइल निकाला और स्कैन करके 300 रुपया दारोगा को पेमेंट किया। तब दारोगा ने कहा कि जाओ काम हो जाएगा। लेकिन छात्र दारोगा के इस रवैय्ये से नाराज था। उसके मन में यह सवाल बार-बार आ रहा था कि सरकार खुद कहती है कि ना घूस ले और ना दें..जिस चीज के लिए पैसे नहीं लगते तो फिर क्यों दारोगा ने लिया। छात्र आनन-फानन में एसपी कार्यालय पहुंच गया और प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल को पूरी बातें बतायी। 


छात्र की बातों को सुनकर साहब भी हैरान रह गये। फिर क्या था उन्होंने दारोगा जयप्रकाश को सस्पेंड कर दिया। अब उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है। घूसखोर दारोगा पर हुई कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। यह घूस लेने वालों के लिए एक सबक है। यदि कोई घूस मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत निगरानी विभाग को दें। भ्रष्टाचार जैसे मामले पर चुप ना बैठे। जब तक आप नहीं जागेंगे तब तक यूं ही घूसखोरी का खेल चलता रहेगा।