हिना शहाब से लालू परिवार का समझौता, पटना में हुई गुप्त बैठक के बाद सुलझा मामला

हिना शहाब से लालू परिवार का समझौता, पटना में हुई गुप्त बैठक के बाद सुलझा मामला

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से मुलाकात की है। 


यह मुलाकात पटना के बोरिंग रोड स्थित एक एमएलसी के आवास पर हुई है। इस दौरान एक घंटे तक तीनों के बीच बातचीत हुई। शहाबुद्दीन के निधन के बाद एक साथ लालू और तेजस्वी यादव के साथ हिना शहाब की पहली मुलाकात है।


इस मुलाकात को हिना और लालू परिवार के बीच बिगड़े संबंध को फिर से मज़बूत करने की कोशिश बताई जा रही है। हिना शहाब को RJD लगातार नजर अंदाज कर रही थी। यहां तक कि हिना शहाब को राष्ट्रीय जनता दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट भी नहीं दिया था। जिससे हिना शहाब नाराज हो गयी थी। 


आरजेडी से टिकट नहीं मिलने के बाद हिना शहाब ने सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हिना शहाब दूसरे नंबर पर रही थी। सिवान से जेडीयू की विजया लक्ष्मी कुशवाहा ने जीत हासिल की थी। आज पटना में हिना शहाब के साथ लालू और तेजस्वी की मुलाकात हुई है।