हिना शहाब से अस्पताल में मिलने पहुंचे चिराग, ओसामा से भी की मुलाकात

हिना शहाब से अस्पताल में मिलने पहुंचे चिराग, ओसामा से भी की मुलाकात

PATNA: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से जिस तरीके की सियासत बिहार में सिवान को लेकर हो रही है उसका नजारा अब दिखने लगा है। बात की जाए तो बीते दिनों हिना शहाब की तबीयत बिगड़ गई थी। डिहाइड्रेशन और डिप्रेशन होने के कारण उन्हें पटना के पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जिसके बाद तेजस्वी यादव देर रात हिना शहाब की सेहत का हाल चाल लेने पारस अस्पताल पहुंचे थे। वही अब बड़ी खबर निकल कर सामने आई है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान आज जैसे ही पटना पहुंचे। पारस हॉस्पिटल जाकर हिना साहब का हालचाल जाना और साथ ही साथ ओसामा से भी मुलाकात की।




राजनीतिक मायने में यह मुलाकात काफी खास बताई जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा पर हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में चिराग पासवान घूम रहे हैं। और जनता का जो समर्थन है वह भी प्राप्त हो रहा है। ऐसे में अब चिराग पासवान ने जब ओसामा से मुलाकात की है तो कहा जा रहा है की युवा सोच एक मंच पर खड़े हो सकते हैं। बात की जाए तो हाल के समय में जिस तरीके की सियासत लोजपा में हुई है उसके बाद तेजस्वी यादव ने भी कई दफे इशारों ही इशारों में चिराग पासवान को एक बेहतर विकल्प के तौर पर बिहार में सियासत करने की बात कह दी है। और अब जब ओसामा से चिराग पासवान ने मुलाकात की तो सियासी गलियारों में कई तरीके के जो सवाल होने लगे हैं।