हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

DELHI: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि आगामी 12 नंवबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांगया कोविड संक्रमितजो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा। लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें इसके लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी हालांकि यह सुविधा विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी। हिमाचल प्रदेश में एक फेज में चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा।


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 तक है। यहां करीब 55 लाख वोटर हैं। आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। बता दें कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी। बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि, कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था।