हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड, 40 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड, 40 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

DESK : हिमाचल प्रदेश के किनौर में बड़ा हादसा हुआ है. एक बार फिर लैंडस्लाइड हुई है. बताया जा रहा है कि किन्नौर से हरिद्वार जाने वाले नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ दरक गया. यहां पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई है. बस के अलावा दो कार भी मलबे में दब गई हैं. जानकारी के मुताबिक, करीब 40 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. 


मिली जानकारी के अनुसार, बस किन्नौर से शिमला का सफर कर रही थी. तभी अचानक एक बड़ा सा चट्टान बस पर गिर गया. बस के साथ दो कार भी मलबे में दब गई. कहा जा रहा है कि अभी भी कुछ पत्थर पहाड़ से गिर रहे हैं, इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कत आ रही है. जो बस मलबे में है, उसके ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है. इनसे अभी फोन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.


घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी खतरनाक हैं. प्रशासन द्वारा अब भारतीय सेना और NDRF की मदद ली जा रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, जो बस फंसी हुई है वह हिमाचल रोडवेज़ की है. जिसमें 40 से अधिक यात्री हैं.  


जानकारी हो कि इससे पहले 25 जुलाई को भी किन्नौर में लैंडस्लाइड के बाद पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था. इस हादसे में 9 टूरिस्ट्स की मौत हो गई थी.