NALANDA: नालंदा के हिलसा में जन अधिकार पार्टी की बैठक हुई। इस मौके पर दही चूड़ा भोज का भी आयोजन किया गया। जाप के युवा अध्यक्ष राजू दानवीर इस बैठक में शामिल हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजू दानवीर अपने हाथों से लोगों को दही चूड़ा परोसा।
फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए राजू दानवीर ने कहा कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सबके हैं..वे कण-कण में बसे हैं। भगवान श्रीराम पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुआ जिसे लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. क्योंकि राम सबके हैं और राम के सब हैं. लेकिन कुछ लोगों की टिप्पणी भगवान श्री राम पर अशोभनीय है.
इस दौरान दानवीर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि राम किसी ख़ास पार्टी या दल के नहीं, बल्कि उन्हें मानने वाले सबों के भगवान हैं. ईश्वर में विभेद नहीं है, इसलिए उनके नाम पर राजनीति सही नहीं है. इससे पहले बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के जनाधार को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया गया.राजू दानवीर ने कहा कि राम का आचरण और प्रतिष्ठा सर्वोच्च है. आज उनके कहे अनुसार, आचरण भी अपने जीवन में लोगों को आत्मसात करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अयोध्या का अर्थ "युद्ध से मुक्त" होता है. हमारा संकल्प विश्व को हिंसा मुक्त बनाना होना चाहिए. राम करुणा के सागर थे. हमारे बड़े-बुजुर्गों के बीच जब भी संस्कृति और सदाचार की चर्चा होती है, प्रभु श्रीराम और माता जानकी का नाम अगाध श्रद्धा के साथ लिया जाता है. राम राज की अवधारणा भी शासन द्वारा न्याय और जनकल्याण में निहित है. आइए,आज से हम सभी पुराने भेदभाव, वैमनस्य और दूरियां छोड़ कर एक नई शुरुआत करें.इस अवसर पर जाप के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.